रिपोर्टर: सत्यवीर सैन
खेरली/अलवर 08सितंबर 2021
विधायक बाबूलाल बैरवा के प्रयासों से राजस्थान सरकार द्वारा क्षेत्रवासियों को तकनीकी शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कठूमर स्वीकृत किया गया। संस्थान हेतु वाके ग्राम रोनिजाथान में स्थित सिवायचक भूमि खसरा नंबर 1676/ 1642 एवं 1778 /1657 रकबा 2.63 हैक्टर. आवंटित की गई। उक्त भूमि पर कतिपय स्थानीय अतिचारियान द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था। जिनके विरुद्ध पुलिस व प्रशासन द्वारा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
कठूमर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि ग्राम रोनिजाथान में राजस्थान सरकार के आदेश की अनुपालना में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए आवंटित जमीन को जोकि गत कई वर्षों से काश्तकारों द्वारा कब्जा कर रखा था। बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया। और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कठूमर के नाम दर्ज रिकॉर्ड भूमि का सीमा ज्ञान व कब्जा सुपुर्द करने के मौके पर आईटीआई कठूमर की भूमि को चिन्हित कर चारों तरफ दो जेसीबी मशीनों की सहायता से खाई खुदवा कर कब्जा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि यादराम मीणा कनिष्ठ अनुदेशक को भौतिक रूप से कब्जा सुपुर्द किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणगढ़ राजेश शर्मा, विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, कठूमर तहसील कार्यालय द्वारा गठित टीम सहित तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा, थाना प्रभारी कठूमर कमल सिंह, बहतु थाना प्रभारी सज्जन सिंह मय पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद