श्रीमती ऊषा पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण कर मनाया आजादी का पर्व रंगारंग कार्यक्रम मै 3 साल की मान्या मित्तल ने झाॅसी की रानी बनकर सबका मन अपनी ओर आकर्षित किया और और बच्चों ने भी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी देश के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्बा में अलग अलग स्थानों पर देश भक्ति के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। शहर के कई स्कूलो में ध्वजारोहण के साथ रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। 15 अगस्त पर्व पर श्रीमती ऊषा पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।15 अगस्त को पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगाँठ को धूमधाम और देशभक्ति की गहन भावना के साथ मनाया जा रहा है। श्रीमती ऊषा पब्लिक स्कूल किरावली में भी यह महान गौरव का दिवस उत्साह के साथ मनाया गया है। मंगलवार को हुए ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुति दी गई।इस दिन विद्यालय की प्राचार्या एवं संचालक के०के०सिहं के द्वारा न सिर्फ स्वतंत्रता के वृहद अर्थ तथा मूल्यों को बताया गया बल्कि साथ में आज के इस दौर में स्वतंत्रता को किस प्रकार कायम रखना होगा इस पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें नृत्य गायन से बच्चों ने उपस्थित छात्र छात्राएं और शिक्षकों का मन मोह लिया । इस विशेष दिन पर देश हित हेतु बनाये गए कानून, स्वच्छता और यातायात के नियमो का पालन कर के स्वतंत्र भारत के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया । केदार सिंह इंदौलिया ,भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, ने सभी छात्रों शिक्षकों तथा उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद