
रूनकता।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में मल्ल युद्ध का हुआ विशाल आयोजन।
कहते हैं मैदान में दो मां के लाल हो एक को तो हारना ही पड़ता है। लेकिन यहां दो मां के लाल नहीं मैदान में थे चार मां के लाल हारा कोई नहीं। जबरदस्त रहा मुकाबला आकर्षण का केंद्र बना दंगल का मैदान।
जनपद आगरा। कस्बा रूनकता स्थित रेणुका धाम शनि देव मंदिर कमेटी ने दंगल एवं लंबी कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन ।श्री कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में विगत वर्षों से होता आ रहा है दंगल कुश्ती का आयोजन।
दंगल में दूरदराज से आते हैं पहलवान आज़माते हैं दांव पेज। आयोजन में मुख्य अतिथि रामनाथ सिंह सिकरवार एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी यशपाल सिंह सिकरवार बाबा ने फीता काटकर दंगल का किया शुभारंभ। इस दौरान सौ रुपए से लेकर इक्कीस हजार राशि पुरस्कार के पहलवानों अपने-अपने दांव पेंचो से दिखाया दमखम।
आखिर में मल्ल युद्ध रोमांचक बना। अखाड़े में पहलवान और एक दूसरे पर करते दांव पेंचों का बार आकर्षण का केंद्र बना। ग्यारह हजार कुश्ती का मुकाबला राजेश पहलवान सेमरा और नरेश पहलवान के बीच हुआ। काफी देर मुकाबला चला दोनों ही पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंचों से दमखम दिखाया। आखिर में दोनों ही पहलवानों को कमेटी द्वारा बराबर कर दिया। आखिरी कुश्ती इनाम राशि इक्कीस हजार की श्यामवीर पहलवान कुंडोल और सचिन पहलवान बिशावर के बीच में हुई। मुकाबला बहुत ही लाज़वाब रहा। देखने वाली बात यह रही। दोनों ही मल्लो ने एक दूसरे को चित करने के लिए कड़ी मशक्कते की आखिरकार कमेटी मेंबरों ने कुश्ती को बराबर पर खत्म किया। इस दौरान लक्की भदोरिया, सचिन सिकरवार बाबा, चंकी पांडे, यशपाल सिकरवार बाबा, दुष्यंत सिकरवार बाबा ,धीरज सिकरवार, पूर्व प्रधान अनूप सिकरवार,आसा धाकरे सिवम सिकरवार, प्रेमपाल, किशन ठाकुर,हरि ठाकुर, आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट संवाददाता कय्यूम कुरैशी।





Updated Video