Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं. लेकिन जैसे ही कोई डांस वीडियो सामने आता है धमाल मच जाता है.
लड़के-लडकियां से लेकर बुजुर्गों के भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सबका दिल जीत ले. लेकिन अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़की के डांस से ही जुड़ा हुआ है. लड़की का नाम जाएशा है और बारिश में डांस करती नजर आ रही है. जाएशा ने रवीना टंडन के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर धमाकेदार डांस किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
लड़की का धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़की बारिश में डांस शुरू करती है. इस दौरान उसने गाने के बीट पकड़कर ऐसे डांस मूव्स दिखाए कि हर कोई फिदा हो गया. डांस में लड़की ने बेली डांस का भी मिश्रण किया था जो देखने में काफी धमाल लगता है.
डांस के दौरान जायशा के एक्सप्रेशन भी कफी सॉलिड नजर आ रहे हैं. जैसे ही आप जायशा का डांस देखना शुरू करते हैं वैसे ही खो जाते हैं. एक पल के लिए भी ऐसा महसूस नहीं होता कि कोई ये सेलिब्रिटी नहीं है. आपको लगेगा कि कोई प्रोफेशनल डांसर डांस कर रही है.
फिदा हो गए नेटिजन्स
जायशा नाम की लड़की का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है. नेटिजन्स लड़के की सॉलिड डांस पर फिदा है और जमकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. शालिनी नाम की यूजर ने लिखा है, ‘वाव, यह अमेजिंग और सुपर ब्यूटी है. एकदम झक्कास.’ एक यूजर ने अगाबाई सॉन्ग पर जायशा से बेली डांस की डिमांड भी की है. इसी तरह के रिएक्शन वीडियो पर लगातार आ रहे हैं. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जायशा ने डांस का कोई वीडियो पोस्ट किया हो और वो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी जायशा ने कई वीडियो अपलोड किए हैं, जो धमाकेदार हैं.
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़