
आज सूरत शहर में बड़े ही भावपूर्ण ढंग से श्री विघ्नहर्ता गणपति देव की 10 दिन सेवा अर्चना करने के बाद विसर्जन कार्यक्रम रखा गया शहर में ऐसा लग रहा था कि पूरा शहर खुशी और गम में डूबा हुआ है बाबा की विदाई को लेकर हर तरफ स्वयंसेवक भक्तों के आवागमन पर जलपान की व्यवस्था देखने को मिली इसी घड़ी में आज पांडेसरा विस्तार वी आई पी रोड पर स्थित श्री गणेश प्रसाद मंडल द्वारा भक्तों को गरम-गरम पकोड़े नाश्ते में खिलाते हुए दिखाई दिए उनकी श्रद्धा देखकर ऐसा लगता था कि मानव सेवा ही प्रभु सेवा है टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ संवाददाता सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट





Updated Video