अग्रवन बना नंद भवन, नंदोत्सव का छाया उल्लास

*अग्रवन बना नंद भवन, नंदोत्सव का छाया उल्लास*

*गोवर्धन से आए श्री गिरिराज जी महाराज के श्री विग्रह संग भगवान कृष्ण के जन्म और बाल लीलाओं के दर्शन कर श्रद्धालु हुए भावविभोर*

*भगवान कृष्ण की छटी पर श्री गिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार) आगरा ने किया नंदोत्सव का भाव पूर्ण भव्य सांस्कृतिक आयोजन* श्री गिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार) आगरा द्वारा बुधवार रात वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में भगवान कृष्ण की छटी पर नंदोत्सव का भव्य और भावपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन किया गया।

माधव जी द्वारा श्रंगारित और सुसज्जित गोवर्धन से आए श्री गिरिराज जी महाराज के श्री विग्रह संग भगवान कृष्ण के जन्म और बाल लीलाओं के दर्शन कर सैकड़ों भक्त-श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
श्री राधा रानी, राधे राधे और गिरिराज जी महाराज के रह रहकर गूंजते जयकारों के मध्य श्री धाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य विष्णु कांत शास्त्री एवं मृदुल कांत शास्त्री के निर्देशन और रसमयी वाणी में ‘नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’ का उत्सव जब चरम पर पहुंचा तो यूं लगा मानो अग्रवन नंद भवन बन गया हो।
इससे पूर्व समाज सेवी श्रीमती शीला रानी जैन संग श्री गिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार) आगरा के संस्थापक अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल और मनीष गोयल ने गोवर्धन से आए श्री गिरिराज जी महाराज के श्री विग्रह के समक्ष संयुक्त रूप से दीप जलाकर नंदोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।

*नंद बाबा और यशोदा मैया ने लुटाईं बधाइयां*
नंदोत्सव के दौरान नंद बाबा बने मनीष जैन (बंटी भाई) और यशोदा मां श्रीमती मनीषा जैन (बुलबुल) संग उनके परिजन राजीव जैन, सीमा जैन, ऋषभ जैन, आकांशा जैन, साहिल जैन, राशि कंसल, विभोर कंसल, झरना अग्रवाल और मनोज अग्रवाल ने दिल खोलकर बधाइयां लुटाईं।
इस दौरान मनीष अग्रवाल, योगेश बंसल, नितिन अग्रवाल, मनीष बंसल, रजनीश गुप्ता, अतुल गोयल, आरएस गुप्ता, अभिषेक सिंघल, लक्ष्मण सिंघल, डीजी मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अंकुश मित्तल, बृजमोहन रैपुरिया, विष्णु गोयल, सुशील गुप्ता, उमेश कंसल, अनमोल जैन, अमित अग्रवाल, सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, प्राची अग्रवाल और मनीष गोयल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा।कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ..

    कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ। आगरा।कस्बा रूनकता में होली का पर्व और रमजान माह…

    श्री श्याम आस्था परिवार का होली मिलन समारोह व भजन उत्सव कल

    किरावली | होली के अवसर पर श्री श्याम आस्था परिवार किरावली आगरा द्वारा के एम पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड किरावली पर भव्य होली मिलन समारोह व भजन उत्सव का आयोजन…

    Leave a Reply