आज रविवार को नगर पंचायत रुपैईडीहा के अध्यक्ष डॉक्टर उमाशंकर वैश्य के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों तथा वार्ड मेंबरों और नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ मिलकर नगर कार्यालय से अपने हाथों झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए सफाई भी किया साथ ही सभी उपस्थित कार्यक्रम में शामिल को नगर की स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा नगर की सुंदरता को संवारने के लिए एक एक कर्मचारी को मार्ग दर्शित करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ रखकर महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण होगा । हम सब को खुद को स्वच्छ रखते हुए आसपास के सार्वजनिक स्थलो पर गन्दगी फैलाने वालों को जागरूक करने की प्रबल आवश्यकता है साथ ही यह भी कहा कि भारत स्वच्छ अभियान में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि बीमारियों से मुक्त, एवं स्वच्छ रखकर प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके साथ हीं यह भी कहा कि अपने प्रधानमंत्री मोदी जी ने पुनः भारत को स्वच्छ बनाने का सपना संजोया है उनका साथ ही भारत को बीमारी मुक्त, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनाएगा । डा0 वैश्य ने बताया कि गन्दगी के कारण देश में तरह तरह की बीमारी जन्म ले रही हैं इसकी लड़ाई हम अपने आस पास की साफ़ सफाई करके ही बीमारियों को दूर भगा सकते है इसके लिए हमे अपने घरों में एवं उसके आसपास से ही साफ सफाई की शुरुआत करनी चाहिए इस अभियान में एस एस बी के जवान व नगर के वार्ड मेंम्बरों सहित नगर के गणमान्यजन और सफाईकर्मी शामिल रहे ।मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।