
आगरा संवादाता- अर्जुन रौतेला। नवमी के पावन अवसर पर सरला बाग एक्सटेंशन, दयालबाग स्थित मां आदिशक्ति मंदिर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। आचार्य मोहित वशिष्ठ द्वारा मां आदिशक्ति की आरती उतारी गयी। डांडिया रास का महत्व बताते हुए आचार्य मोहित वशिष्ठ ने कहा कि डांडिया रास नृत्य देवी दुर्गा के सम्मान में किया जाता है। वास्तव में डांडिया या गरबा नृत्य देवी दुर्गा और महिषासुर राक्षस के मध्य के छद्म युद्ध का मंचन है। नगाड़े संग ढोल बाजे, आज गरबा की रात है….जैसे गीतों पर विमल चौधरी, वीना कौशल, वीना शर्मा, रंजना भदौरिया, सत्या खुराना, सुनीता भारद्वाज, नीरू सक्सेना आदि ने जयकारों के साथ डांडिया नृत्य का आनंद लिया।
फोटो, कैप्शनः सरला बाग एक्सटेंशन, दयालबाग स्थित मां आदिशक्ति मंदिर पर आयोजित डांडिया रास में उपस्थित महिलाएं।





Updated Video