
चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट आगरा के कमिश्नरेट थाना एत्मादपुर व बरहन संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया आगरा में 7 मई को होनी है लोकसभा चुनाव की वोटिंग आगरा के कमिश्नरेट थाना एत्मादपुर व बरहन की टीम के द्वारा सतोली कट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चुनाव के दोराना अगर किसी वाहन में गलत तरह की सामग्री पाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट विष्णु बागल





Updated Video