
आगरा जनपद के कस्बा एत्मादपुर में सात दिवसीय कंस मेले में छठवें दिन कवियों ने अपनी कविताओं से पूरे नगर वासियों को मनमोहक कर दिया कवि सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई कवि सम्मेलन में कवि डॉक्टर अरुण उपाध्याय कवि दिलीप बघेल फिरोजाबाद कवि पदम अलबेला कवि धर्मेंद्र शर्मा कवि ऐलेश अवस्थी कवि डॉ ज्योति उपाध्याय गाजियाबाद कवि मृदुल माधव पाराशर कवि प्रीतिपांडे प्रतापगढ़ कवि अजय अटल कासगंज एवं अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से जनता को ऐसा मनमोहक कर दिया के जनता तालियां बजती रही सभी कवियों को नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सुरेश कुशवाहा सम्मानित किया वहीं पूर्व चेयरमैन राकेश बघेल ने कविताओं को सम्मानित किया
रिपोर्ट विष्णु बघेल





Updated Video