बेसिक शिक्षा विभाग स्टाफ ने की मीठे जल की सेवा आमजन के
प्रति मिली सभी को राहत
ज्येष्ठ के इस पावन महीने में हम सभी को उठाना चाहिए कुछ अच्छा करने के लिए कदम बीएसए श्रीमती रितु तोमर
हापुड़ : बढ़ती गर्मी को देख हापुड़ बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर के द्वारा कार्यालय के अंतर्गत की गई मीठे शरबती जल सेवा आम जनमानस के प्रति, जहां पर बेसिक शिक्षा कर्मचारियों के द्वारा रोड पर टेंट लगाकर आम जनमानुष के प्रति शिक्षण स्टाफ ने की मीठे शरबत की जल सेवा, वहीं हापुड़ बीएसए श्रीमती रितु तोमर ने बताया कि मौजूदा समय के अंदर ज्येष्ठ का पावन महीना चल रहा है जहां पर आम इंसान से लेकर जीव जंतु सभी परेशान हैं, आम जनमानस की सेवा के प्रति शिक्षा विभाग के द्वारा हमारे स्टाफ ने बेसिक शिक्षा कार्यालय के अंतर्गत टेंट लगाकर आमजन मानस के प्रति मीठे शरबत की जल सेवा की ताकि कुछ समय के लिए आमजन मानस को मीठे जल से राहत मिले, वहीं उन्होंने बताया कि हम सभी को ऐसे सराहनीय कदम उठाना चाहिए ताकि आमजन मानस को तथा रोड पर चलने वाले राहगीरों को कुछ पल के लिए मीठे जल से राहत मिले, वही इस मीठे जल सेवा में शामिल हुए स्टाफ के कर्मचारी बीएसए श्रीमती रितु तोमर , बीईओ मुख्यालय देशराज वत्स, डीसी प्रदीप कुमार सिंह, डीसी अमित शर्मा, डीसी ललित कुमार, डीसी राजकरन यादव, वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार, कनिष्ठ लिपिक दीपेन्द्र शर्मा, लेखाकार अंकुर, सहायक लेखाकार निखिल शर्मा, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।





Updated Video