11 साल के मासूम की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत

रील बनाने का शौक किस कदर जान पर भारी पड़ रहा है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आया है। यहां एक 11 साल के मासूम की रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत हो गई।


दरअसल 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। छात्र के गले में फंदा नजर आ रहा है और बच्चा तड़पता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र गले में फंदा डालकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना अंबाह की है। 11 साल के मृतक बच्चे का नाम करण परमार है। शनिवार शाम को वह लेन रोड पर खाली पड़े प्लाट पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान रील बनाने की कोशिश में उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान आसपास कई और बच्चे भी खेल रहे थे। उन्होंने उसे तड़पते हुए भी देखा लेकिन सभी को लगा कि वह रील बनाने के लिए ऐक्टिंग कर रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि प्लाट पर शीशम के पेड़ पर फंदा लगा है। करण गले में फंदा लगाकर तड़पने की एक्टिंग करता दिख रहा है। जबकि कोई बच्चा उसका वीडियो बना रहा है। इसी दौरान करण का दम घुटने लगता है। वह सही में तड़पने लगता है, लेकिन वीडियो बनाने वाले और वहां खेल रहे अन्य बच्चों को लगता है कि वह एक्टिंग ही कर रहा है। देखते ही देखते करन बेसुध हो गया। यह देखकर बच्चे उसके पास पहुंचे।उन्होंने देखा कि वह कोई हलचल नहीं कर रहा है। जिसके बाद बच्चे वहां से भाग जाते हैं। वीडियो बनाने वाला बच्चा भी मोबाइल वहीं छोड़कर चला जाता है।

घटना की जानकारी लगते ही करण के परिजन मौके पर पहुंचे। वह उसे फंदे से उताकर सीधे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अंबाह पुलिस भी सिविल अस्पताल पहुंचीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखवाया गया है आज रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मृतक करण परमार 7वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को वह स्कूल से आने के बाद सीधे लेन रोड स्थित अपने घर के सामने खाली पड़े प्लाट पर खेलने चला गया था। बताया जा रहा है कि वह नींव के ऊपर उठाई गई दीवार पर खड़ा होकर गले में फंदा डालकर वीडियो बनवा रहा था। तभी उसका पैर फिसलने से रस्सी खींच गई, जिससे बच्चे का दम घुट गया।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अयोध्या : विशाल शर्मा रंगबाज ने ठगे पैसे, वापस मांगने पर दलित युवक को पीटा

    *अयोध्या : विशाल शर्मा रंगबाज ने ठगे पैसे, वापस मांगने पर दलित युवक को पीटा दी जमकर जातिसूचक गालियां, लगातार मिल रही धमकियाँ* *दलित उत्पीड़न निष्क्रिय दिख रहा प्रशासन, एसएसपी…

    वैगनआर के उड़ें परखच्चे, दिन पर दिन सड़क हादसों का बढ़ रहा आंकड़ा

    ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा तेज रफ्तार बैगनार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार पेड़ में जा घुसी। पेड़ से टकराने से कार के…

    Leave a Reply