
आज दिनांक 09/02/2024 को भेदवाड़ तिरस्मी महाबुद्ध विहार, पांडेसरा, सूरत में गुजरात विधानसभा कांग्रेस पार्टी के नेता श्री अमितभाई चावड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेस का “जनमंच” – जनसभा से विधानसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सूरत की जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं, अन्याय, अधिकारों और कठिनाइयों को लेकर श्री अमितभाई चावड़ा को लिखित रूप में अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। इस पर, श्री अमितभाई चावड़ा ने आश्वासन दिया कि वे सूरत की जनता की इन समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में श्री अमितभाई चावड़ा ने गुजरात सरकार के सामने निम्नलिखित माँगें रखीं और चेतावनी दी कि यदि सरकार इन समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा—
✅ टेक्सटाइल और अन्य उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों का शोषण बंद किया जाए।
✅ यदि न्यूनतम वेतन नहीं दिया गया, तो आंदोलन होगा: अमित चावड़ा।
✅ उद्योगों में महिला श्रमिकों को रात की शिफ्ट में काम कराया जाता है, लेकिन उन्हें आवश्यक सुविधाएँ नहीं मिलतीं। श्रम अधिकारी तत्काल इसकी जांच करें: अमित चावड़ा।
✅ प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। GPCB को प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए: अमित चावड़ा।
✅ वर्तमान में सूरत का युवा बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। सरकार को विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को तुरंत भरकर युवाओं को रोजगार देना चाहिए: अमित चावड़ा।
✅ गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन प्रदान की जाए: अमित चावड़ा।
✅ सूरत शहर में राशन कार्ड के KYC अपडेट के नाम पर लोगों को हो रही परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए: अमित चावड़ा।
इस कार्यक्रम में सूरत शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विपुल उधनावाला, प्रदेश प्रवक्ता श्री नैषध देसाई, सूरत शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीशभाई सूर्यवंशी, आशिषभाई राय, सुनील शेख, भूपेंद्रभाई सोलंकी और बड़ी संख्या में सूरत की जनता उपस्थित रहे
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video