
*बिना किसी मशीन से हो रही सफाई, खानापूर्ति कर रहे कर्मचारी*
क्षेत्र पनकी के सेक्टर 14 अंतर्गत डूडा कालोनी वार्ड 50 में सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई कर रहे हैं,लेकिन इन कर्मचारियों के पास सफाई से संबंधित कोई भी औजार नहीं है,आसपास के लोगों का कहना है कि यह कर्मचारी चैंबर से निकला मालवा बाहर ही डालकर क्षेत्र में गंदगी फैला रहे हैं,यह सफाई कर रहे कर्मचारियों का खुद कहना है कि उनके पास में सफाई करने योग्य औजार ही नहीं है,चेंबर से पानी निकालने वाली गाड़ी उपलब्ध नहीं है,जिस कारण यह लोग चैंबर से पानी निकाल कर आसपास ही फैला दे रहे हैं,यही कारण है कि आसपास के लोगों का घर से निकलना बेहद मुश्किल हो गया है,इतना ही नहीं इनके पास में चेंबर से निकला हुआ मल मूत्र किससे उठाया जाए ?और कहां डाला जाए?इनको इनमें से कुछ नहीं पता,यह बाल्टी से चेंबर का मल निकालकर बाहर ही खाली पड़े प्लाट में डाल दे रहे और मल नाली में डाल कर चोक कर रहे हैं! लोगों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा संज्ञान नही लिया गया तो शांति पूर्वक प्रदर्शन व् आंदोलन किया जायेगा।





Updated Video