
खंदोली पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को तमंचे और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
एत्मादपुर। 5 मार्च बुधवार को खंदोली पुलिस द्वारा मुखविर की खास सूचना पर नगला धमाली से बिचपुरी जाने वाले रास्ते पर बने अमृतसरोवर तालाब के पास जिला बदर अभियुक्त को दविश देखकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ कर तलाशी ली गई।तो अभियुक्त ने अपना नाम राहुल चौधरी पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी नादऊ बताया व्यक्ति की उम्र लगभग 22 वर्ष जिसकी तलाशी लेने पर पेट में घुसा हुआ तमंचा 315 और जिंदा कारतूस 315 और ₹200 नगद बरामद हुए। यह जानकारी खंदोली थाना अध्यक्ष राकेश चौहान नें दी है।राहुल 25 जनवरी 2025 से 6 माह के लिए जिलाबदर कर थाना क्षेत्र से बाहर रहने की हिदायत दी थी । जिसे वापस आने का कारण पूछा तो बताया मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया था अवैध असला बरामदी के आधार पर जिलाबदर राहुल चौधरी को मुकदमा उत्तर प्रदेश कुंडा नियंत्रण अधिनियम धारा 325 पंजीकृत कर खंदोली पुलिस नें न्यायालय में पेश किया है। कार्यवाही के दौरान थाना अध्यक्ष राकेश चौहान और विक्रम राज सिंह,रनवीर सिंह एवं कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।





Updated Video