
*__बरसाना होली खेलने आ रहे हैं तो जानें ये जानकारी,इन जगहों पर होगी पार्किंग,कई रास्ते गाड़ियों के लिए बंद_*
मथुरा। हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक होली है।होली को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।देशभर में सबसे शानदार होली ब्रज में मनाई जाती है। कान्हा की नगरी मथुरा,राधारानी का धाम बरसाना और भक्ति से सराबोर वृंदावन में होली का जश्न एक अलग ही भव्यता से मनाया जाता है।
विश्वविख्यात ब्रज की होली की तैयारी तेज है।बरसाना में 7 मार्च को लड्डू मार होली खेली जाएगी,8 मार्च को लठमार होली खेली जाएगी,9 मार्च को नंदगांव में लठमार होली खेली जाएगी।होली खेलने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होली में शामिल हो सकते हैं।इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रहा है।
होली पर बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़ न हो और जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है,जो श्रद्धालु अपने वाहनों से बरसाना पहुंचेंगे उनके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान आज से लागू हो जाएगा। लगभग 56 पार्किंग बनाई गई हैं।





Updated Video