जन अभियान परिषद एवम जल जीवन मिशन द्वारा जल सम्वाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ

जावरा रतलाम मध्य प्रदेश समाचार संवाददाता श्याम राठौर जावरा

 

जावरा :-जन अभियान परिषद एवम जल जीवन मिशन द्वारा जल सम्वाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ

 

ग्राम पंचायत सादा खेड़ी मैं जन अभियान परिषद एवम जल जीवन मिशन द्वारा ग्राम सभा एवम जल संवाद का आयोजन किया गया

जिसमें मुख्य रूप से*महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल* के अध्यक्ष *राज्यमंत्री दर्जा* *माननीय श्री भरत दास जी बैरागी*, ने पानी की आवश्यक्ता एवम उसके महत्व को धर्म के साथ जोड़ कर उसके महत्व को परिभाषित करते हुए कहा हमारे सारे धर्मस्थल नदियों के किनारे स्थापित है हमारी संस्कृति और सभ्यता जलाशयों ओर नदियों के किनारे पली बड़ी है क्यो की हमे पता है बिन पानी सब सुन हर मांगलिक कार्यो में संकल्प में शादी में घट स्थापना की परंपरा रही है हमारे पूर्वजों ने पानी को सर्वोच्च स्थान पर रखते हुए उसे धर्म से जोड़ा है नदियों को भी हम माँ कह कर सम्बोधित करते हैं ये हमारा दायित्व बनता है कि हम जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखें तालाबों का गहरीकरण करें। पानी के स्थान और उसके संरक्षण हेतु हमारे प्रयास की बात की साथ ही नदियों के पुनर्जीवन नदी तालाब के गहरीकरण पर प्रकाश डाला।

भारत सरकार में एमआईडीएच कमेटी के सदस्य *श्री अशोक जी पाटीदार* ने पिपलोदा जावरा डार्क झोन है इसको डार्क झोन से बाहर लाने एवम वाटर लेवल को बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास में जन जन को जोड़ने की बात की साथ ही पानी को जीवित रूप में बताने के लिए एक वैज्ञानिक के प्रयोग का उदाहरण देते हुए बताया कि एक वैज्ञानिक ने पानी की बूंद को लेकर उसे कहा तुम बेकार हो तुम दुष्ट हो,ओर गालियां दी तो देखा कि पानी की बूंद काली पड़ गई है थोड़ी देर बाद उसे कहां तुम बहुत सुंदर हो तुम बहुत अच्छी हो फिर फिर देखा जो बूंद काली पड़ गई थी वह खिल गई हीरे की तरह क्रिस्टल के जैसी चमकने लगी है ये बात पानी के को पानी को जीवित रूप में परिभाषित करती है।

कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय जी ने गांव गांव में जल संरक्षण सवर्धन हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सार्थक प्रयास करने हेतु आवाहन किया कार्यक्रम में प्रभारी विकासखंड समन्वयक जावरा श्री युवराज सिंह जी पंवार , राजेश बरुआ सरस्वती शिशु मंदिर संचालक समिति के अध्यक्ष फतेह राम जी धाकड़, ग्राम पंचायत सचिव ,सहायक सचिव ,जल समिति की महिलाएं एवं ग्राम के अन्य महिला पुरुषों की उपस्थिति रही। जल जिवन मिशन से जावरा ब्लॉक टीम लीडर विनीता सिंह पवार द्वारा घटते जल स्तर के कारणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने धरती पर जगह जगह ट्यूबवेल लगा लगा कर असंख्य घाव कर दिये है पानी के संग्रहण के लिए रिचार्ज के लिए हम कुछ नही कर रहे हैं हम सब का कर्तव्य है कि बरसात के पानी का ज्यादा से ज्यादा संग्रह करे

इस दौरान तदर्थ समुति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया ,एवं पंप ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया। जावरा फील्ड फैसिलिटी राजेंद्र सिंह की भी उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत के सचिव दिलीप जी जोशी ने किया !

रिपोर्टर- श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    बहराइच * नानपारा कोतवाली क्षेत्र में युवती की गर्दन कटी लाश की गुत्थी का पुलिस ने किया खुलासा – हत्यारा गिरफ्तार *मनोज त्रिपाठी.

    गर्दन कटी युवती की लाश की गुत्थी का खुलासा 72 घंटे मे किया गया पर्दाफाश बहराइच पुलिस व एस0ओ0जी 0टीम बहराइच जनपद मे थाना नानपारा के अन्तर्गत श्रावस्ती जिले के…

    Leave a Reply