
29 जून ईद उल अजहा पर हजरत इब्राहिम की याद में भारी संख्या में मुस्लिम वर्ग ने बहराइच के ईदगाह में मस्जिद में व जनपद के लोगों के द्वारा अपने नजदीकी ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा किया गया, प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा, कुर्बानी आज के दिन देना मुसलमानों के लिए बड़ा ही शवाब का दिन होता है, इस मौके पर बहराइच के ईदगाह में डीएम मोनिका रानी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य अधिकारियों के साथ ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए आये नमाजियों को ईद उल अजहा की मुबारक बाद देते हुए नमाज पढ़ने आये बच्चों को टाफियां दी गई , पुरे जिले में आज बकरीद बहुत ही हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से मिलते सेवई मिष्ठान के साथ मुबारकबाद देते हुए शांति पूर्ण तरीके से यह त्यौहार मनाया मनाया जा रहा है। मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ बहराइच TN न्यूज़ 24 चैनल 8081466787.।





Updated Video