
रूनकता।बगैर नंबर प्लेट के खड़ी ऑन चाबी लावारिस बाइक को पुलिस ने किया बरामद
थाना सिकंदरा की रूनकता चौकी पुलिस ने बगैर नंबर के खड़ी अज्ञात बाइक को बरामद किया है। रूनकता के टीला आबादी वाले मोहल्ले में खड़ी थी लावारिस बाइक। वहां मौजूद लोगों को पता चला के 24 घंटों से अधिक समय से बगैर नंबर प्लेट की गाड़ी खड़ी हुई है। लावारिस बाइक खड़ी होने की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद लावारिस बाइक को किया बरामद। चौकी प्रभारी रूनकता कुंवर पाल सिंह ने बताया टीले मोहल्ले में बगैर नंबर प्लेट के लावारिस बाइक खड़ी होने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही गाड़ी को बरामद कर लिया गया है ।





Updated Video