बहराइच * महसी विधायक के मार्गदर्शन में औराही प्रथम प्राथमिक विद्यालय जर्जर होने पर ग्राम प्रधान ने नवनिर्माण विद्यालय के लिए पैतृक जमीन दी दान *मनोज त्रिपाठी.

प्राथमिक विद्यालय औराही प्रथम, महसी के पुनर्निर्माण एवं कायाकल्प की प्रेरक कहानी विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के मार्गदर्शन, ग्राम प्रधान औराही के प्रयास, विभागीय समन्वय तथा सामुदायिक सहभागिता का अप्रतिम उदाहरण हैं ये कहानी। ये कहानी प्रेरक इसलिए भी है क्योंकि विद्यालय के कायाकल्प हेतु जिस आदर्श माडल की संकल्पना की गई है उसका पूर्ण पालन इस विद्यालय में किया गया। ग्राम पंचायत औराही स्थित प्राथमिक विद्यालय औराही प्रथम का भवन अत्यंत जर्जर हो गया था। बाढ़ के समय पानी विद्यालय के अंदर आ जाता था। बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी द्वारा विद्यालय संचालन की व्यवस्था पंचायत सचिवालय में की गई। छात्र संख्या 300 से 350 के हर शैक्षिक सत्र में रहती है ग्राम प्रधान द्वारा विधायक महसी को समस्या से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि पुराने भवन की जमीन सड़क से बहुत नीचे है इसलिए वे नवीन भवन निर्माण हेतु अपनी पैतृक जमीन दान में देने के लिए तैयार हैं।
ग्राम प्रधान के त्याग को देखते हुए विधायल द्वारा नवीन भवन निर्माण व जमीन स्थानान्तरण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी महसी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम प्रधान द्वारा निरन्तर विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर जमीन का बैनामा स्कूल निर्माण हेतु किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नवीन भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को धन आवंटित किया। संस्था के खाते में माह मई 2023 में धनराशि प्राप्त हुई।
खण्ड विकास अधिकारी के सहयोग से माह सितंबर 2023 में भवन निर्माण पूर्ण हुआ साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा वायरिंग, टाईलीकरण, मल्टीप्ल हैंड वॉश, शौचालय बाउण्ड्री वॉल आदि कायाकल्प पैरामीटर का निर्माण भी करा दिया गया। इस प्रकार सामुदायिक प्रयास से तैयार हुए विद्यायल भवन का विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के उपरान्त लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती ममता देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    Leave a Reply