
उच्च नेतृत्व के निर्देशानुसार अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद आगरा की एक बैठक आज दिनांक 8अक्टूबर को परिषद कार्यालय, संजय प्लेस आगरा पर आहूत की गई जिसमें श्री भगवान परशुरामजी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस अवसर पर नव मनोनीत प्रदेश संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डाॅ पंकज नगायच जी सचिव आई एम ए का जोरदार स्वागत किया गया। परिषद के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यगण कुल संख्या लगभग 80 एकत्रित हुए।
बैठक में प्रमुख रूप से देवरिया में हुए नृशंस हत्याकाण्ड के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि प्रदान की गई तथा दो मिनट का मौन रखकर सभी उपस्थित सहभागियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात परिषद कार्यालय से शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा तक एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया । शहीद स्मारक पर पहुंचकर सभी सदस्यों ने पुनः विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति एवं सद्गति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंडित सुरेश चंद्र उपाध्याय, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, अजय रावत, हरिओम शर्मा, प्रदीप दुबे, बृजेंद्र नाथ पचौरी, प्रदीप चन्सोलिया, अरविंद मिश्रा, इंद्रदेव गोस्वामी, मोहित दीक्षित, संतोष कुमार, राकेश दुबे, इंद्रजीत वशिष्ठ, बीके तिवारी, अजय उपाध्याय, मनु मिश्रा, अमित शर्मा, प्रवीण शर्मा अशोक कुमार शर्मा, कौशल वशिष्ठ, आलोक शर्मा, ललित शर्मा, दिनेश दुबे, शैलेंद्र शर्मा, गजेंद्र शर्मा, राधा कृष्ण लवानिया पार्षद, लखन शर्मा, रेखा शर्मा, अनुपम शर्मा, भावना शर्मा तेलंग, सुनील शर्मा, डॉक्टर पंकज नगायच एवं प्रकाश चन्द्र शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





Updated Video