जिंदगी को जिंदादिली से जीओ, खुशियों से हर लम्हें को पीओ

आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला । स्व• निर्मला सिंह, काँके निवासी सह सेवानिवृत लेखा परीक्षक प्रमोद सिंह की धर्मपत्नी जिनका इस वर्ष ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से 26 अप्रैल को निधन हो गया।

प्रमोद सिंह जी बड़े करुण स्वर में कहते हैं कि इस वर्ष हठ करके महापर्व छठ करने वाली ही नहीं,अपने परिवार व् बच्चों के लिए इतनी बड़ी बीमारी की दर्द सह कर भी 36 घँटे के निर्जला उपवास करने वाली ही इस वर्ष साथ नहीं है। विगत 2020 अप्रैल माह में महामारी कोरोना के बीच इलाज के तत्पश्चात यह मालूम हुआ कि निर्मला सिंह जी ब्रेस्ट कैंसर बीमारी से ग्रसित हैं। पूरे कोरोना के चरम सीमा पर रहने के बावजूद भी नोएडा के निजी अस्पताल जे• पी• में लगातार 3 साल इलाज चला। कैंसर के अंतिम स्टेज में पहचान होने पर भी निर्मला सिंह जी ने कभी हार नहीं मानी। छठ माँ की कृपा से रोग का दर्द और कीमो की प्रक्रिया को भी सह ली। इस दौरान बड़े सुपुत्र बिनीत की द्वितीय पुत्री का स्वागत एवम दो छोटे सुपुत्र की शादी को भी पूरी ऊर्जा के साथ कराया। कोरोना के दौरान एवं लगातार बीमारी के बावजूद भी महापर्व छठ को पूरे तनमयता से मनाया। पति और बेटे की हरसंभव प्रयास एवं स्वयं की हिम्मत से बीमारी में भी 3 वर्ष महापर्व के सभी नियमों का पालन किया, लेकिन अब वो नहीं।

प्रमोद सिंह कहते हैं कि उनकी हिम्मत की तारीफ करता हूँ, जिस तरह उन्होंने बीमारी को भी मात देने की क्षमता दिखाई लेकिन इस वर्ष हमारे सुख समृद्धि, परिवार के अच्छे स्वास्थ्य, प्रगति के लिए घर की वो सदस्य साथ नहीं, इसका दुःख अब जीवन पर्यंत रहेगा।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    नगर पंचायत किरावली मे मनाया गया होली मिलन समाहरोह नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासद रहे मौजूद

    संवाददाता नीरज तिवारी की आगरा -कल आगरा की किरावली नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने सभी सभासद गणों व नगर कर्मियों  को…

    Leave a Reply