
चांदी काटने में लगा खनन विभाग, घौंदुआ का पट्टा देकर मूर्ख बनाने की साजिश ।
लगातार शहरों के बीच ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली यमुना की रेत को लेकर फराटे भर रहे हैं तो वही विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं ।
सूत्रों की माने तो आगरा में कई जगह पर अवैध खनन का कारोबार खनन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण नहीं हो रहा है । यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि दिन दहाड़े फर्राटे भर रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रोलों में यमुना की रेट जाती हुई नजर आती है तो क्या खनन विभाग के अधिकारियों को इस बात की कोई जानकारी नहीं ।
आखिरकार विभाग क्यों अपने अधिकारों एवं राजस्व विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर रहा है…?
तहसील एत्मादपुर में लगातार ट्रैक्टर ट्रॉली यमुना की रेट से ओवरलोड फराटे भरते हुए देखे जाते हैं ।
बुढ़ाना। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरा डम्पर पकड़ा। उन्होंने डंपर को पुलिस की सुपुर्दगी में देते हुए सीज कराया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी को कस्बे के बडौत रोड पर अवैध रूप से रेत ले जा रहे डंपर की सूचना मिली। एसडीएम नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने डंपर रुकवाने का प्रयास किया तो चालक डंपर रोककर कूद कर भाग गया।
एसडीएम ने डंपर को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर सीज कराया। एसडीएम की अवैध खनन पर कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई जिला स्तर से की जाएगी। अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।





Updated Video