
: एत्मादपुर पालिका कार्यालय के बराबर से देशी शराब का ठेका खुलने के विरोध में महिलाओं ने ठेके पर पहुच कर हंगामा करते हुए शराब के कार्टून नाले में फेंके तथा कुर्सी व फर्नीचर तोड़कर सड़क पर आज लगा दी। जिससे हाईवे पर हरदम मच गया सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद महिलाएं एसडीएम एत्मादपुर से मिलने पहुंची।
बताते चले कि पूर्व में कई बार शराब के ठेके के विरोध में वार्ड सभासद के नेतृत्व में महिलाएं अधिकारियों को लिखित शिकायत की थी ।अधिकारियों ने नए वर्ष में शराब का ठेका हटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन ठेका पूर्व की दुकान के बराबर में ही चालू हो गया।
आरोप है कि नियम के विरुध्द शराब का ठेका चलाया जा रहा है। शराब के ठेके के दो सो मीटर की दूरी पर दो इंटर कालेज व दो सो मीटर पर दो मंदिर है।जहाँ आये दिन शराबी हंगामा व महिलाओं से अभद्रता करते रहते है। उक्त शराब का ठेका आगरा फिरोजाबाद बॉर्डर का है जो बस्ती में लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक शराब के ठेके पर महिलाओं का कब्जा था और महिलाएं शराब के ठेके को खुलने नहीं दे रही थी।
कृष्ण कुमार सिंह, SDM एत्मादपुर
वही इस मामले में एसडीएम एत्मादपुर कृष्ण कुमार सिंह का कहना था कि यह शिकायत पहले भी आ चुकी है। जिसमें आबकारी विभाग जांच कर रहा है साथ ही फिर से नियमों की जांच के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
आगरा से संवाददाता विष्णु बघेल की रिपोर्ट





Updated Video