
“>सूरत शहर के डिंडोली विस्तार में श्रीजी नगर में अरविंद पांडे उर्फ लल्ले,महाराज नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बजरंगबली भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष भाई श्री राजाराम मिश्रा जी साथ मेंज्ञश्री रमेश तिवारी मास्टर गुरुजी भाई संजय पांडे जी के साथ सही करो भक्तगढ़ सुंदरकांड पाठ का रसपान किया और श्री हनुमान दादा का आशीर्वाद प्राप्त किया बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया इस मौके पर विस्तार के हनुमान भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरज से राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video