21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक करे प्रतिभाग करें सभी तैयारियां शुरू-हापुड़ डीएम श्रीमती प्रेरणा शर्मा

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक करे

प्रतिभाग करें सभी तैयारियां शुरू-हापुड़ डीएम श्रीमती प्रेरणा शर्मा

हापुड़ : गुरुवार को हापुड़ की जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने योग सप्ताह 2024,15 जून से 21 जून तथा दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों तथा गैर सरकारी संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की।जिलाधिकारी ने दसवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अधिक से अधिक लोगो के प्रतिभाग करने का आवाहन किया। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़ से योग स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ-साथ चूना छिड़काव तथा मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने हीट वेव से बचाव के लिय योगस्थल पर पेयजल के साथ साथ ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियो से भारी संख्या मे छात्र-छात्राओं तथा नागरिक का योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में योगाचार्य के माध्यम से योगाभ्यास का कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि योगाभ्यास स्थल पर पानी तथा अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अवश्य सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने योग सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न मुख्य स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की योग सभी व्यक्ति के जीवन शैली में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Follow us on →     
    IMG-20241223-WA0034

    Updated Video
     
    IMG-20241223-WA0034
    gc goyal rajan
  1. Related Posts

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर रूनकता जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्ररहमान क़ासमी की अपील. 

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्रहमान क़ासमी की अपील     देशभर में 14 मार्च को एक ओर जहां रंगों का पर्व होली…

    रूनकता।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च..

    शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण…

    Leave a Reply

    23:21