रूनकता।आगामी दशहरा पर्व एवं बकरा ईद को लेकर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक । बैठक में शांति सौहार्द का पढ़ाया पाठ.. 

रूनकता। आगामी दशहरा पर्व एवं ईद को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक में शांति सौहार्द का पाठ किया गया।

कस्बा रूनकता में पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित की अध्यक्षता रूनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने की, उन्होंने सर्व समाज के लोगों से आगामी गंगा दशहरा पर्व एवं बकरा ईद को लेकर चर्चा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी को शांति हार्दिक का पाठ पढ़ाया।

गंगा दशहरा पर्व को लेकर चर्चा करते हुए अवैध प्रबंधों को लागू करने को लेकर जाम की स्थिति न बने और गंगा दशहरा पर्व को सफल बनाने के लिए मुस्लिम समाज से अपील की जाए।

बकरा ईद को लेकर मुसलमानों में खून न बाए और बकरा ईद की नमाज मस्जिद में ही अदा की जाए इसे लेकर मुस्लिम एवं हिंदू समाज ने दोनों पर्व भाईचारे के साथ कुशलपूर्वक कराने की बात कही। इस दौरान शनि देव समिति के अध्यक्ष आसा धाकरे, छोटी मस्जिद के इमाम साहब, ताज भाई, जय सिंह परमार, प्रमोद सिकरवार, खैर भाई, किशन ठाकुर, पद्म सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सम्मान हुनर का सम्मान सेवा का कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 51 महिलाओं का सम्मान

    सम्मान हुनर का सम्मान सेवा का कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 51 महिलाओं का सम्मान महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत वूमेंस डे के अवसर पर आगरा…

    भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर 

    “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर आगरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का आयोजन 27…

    Leave a Reply