मामा यादव शिवा ढाबा संचालक ने लगाई कांवड़ियों की शिविर, शिविर गूंजा डीजे बजवा दिया योगी ने रंग जमा दिए योगी ने

मामा यादव शिवा ढाबा संचालक ने लगाई कांवड़ियों की शिविर, शिविर गूंजा डीजे बजवा दिया योगी ने रंग जमा दिए योगी ने

 

शिवा ढाबा संचालक ने झोंकी पूरी ताकत,शिव भक्तों ने कहा नंबर वन

 

हापुड़:तीर्थ नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिव भक्तों का जन सैलाब जनपद हापुड़ के मुख्य मार्ग पर दिखाई दे रहा है और जनपद की सड़कों पर शंकर भगवान के भक्त दिखाई दे रहे है तेज मूसलाधार बारिश से भी शिव भक्तों को मिली राहत।वही आपको बतादें कि 2 अगस्त तक बृजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों की सेवा के लिए जनपद हापुड़ में जगह-जगह लगाए गए हैं शिविर उन्ही में से एक शिविर थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव और अठसैनी में स्थित लगाया गया है शिवा ढाबा मामा यादव चौधरी हरेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह चौधरी का कांवड़ सेवा शिविर इस शिविर में शिव भक्तों के विश्राम, भोजन, दूध, फल और चिकित्सा आदि की पूर्ण शुद्धता गुणवत्ता के साथ व्यवस्था की गई है शिविर में पहुंचने वाले शिव भक्तों ने व्यवस्थाओं पर भी संतोषजनक व्यक्त किया है।कांवड़ सेवा शिविर के संचालक मामा यादव उर्फ चौधरी हरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिव भक्तों को चुनरी वितरण कर उनका हौसला अफजाई करते हुए पुष्प वर्षा कांवड़ सेवा शिविर की सुविधाओं में भोजन की तैयारी गुणवत्ता पर खुद ही निगरानी रखे हुए हैं तथा खाद्य पदार्थ, शीतल पेयजल वितरित करा रहे हैं साथ ही शिव भक्तों के सेवकों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहते हैं की शुद्धता का गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया वहीं उन्होंने ने यह भी बताया है कि कांवड़ सेवा शिविर 2 अगस्त की शाम तक यथावत चलता रहेगा और बड़ी तादाद में शिव भक्त शिविर में पहुंच रहे हैं, लगातार शिवरी के अंदर रंग बिरंगी लिए सभी का मन मोह रही हैं, तो वहीं पर लगातार डीजे पर शिव भक्त भोले बाबा को रिझाने में लगे हैं साथ ही शिवा ढाबा संचालक चौधरी हरेंद्र सिंह व कुलदीप सिंह चौधरी भी शिव भक्ति में लीन होते हुए नहीं थम पाएं अपने पांव, तो वहीं पर शिव भक्तों ने बताया कि मामा यादव हर वर्ष की तरह शिव भक्तों की सेवा में लगातार खड़े हैं अपने स्टाफ के साथ, जहां पर वह शिव भक्तों से बातचीत कर रहे हैं एवं लगातार व्यवस्थाओं पर स्वयं अपनी टीम के साथ ध्यान रखे हुए हैं, तो उधर डीजे पर चलता हुआ सॉन्ग डीजे बजवा दिया योगी ने रंग जमा दिया योगी ने सभी कमरिया लगातार भा रहे हैं अपने पसीने।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर रूनकता जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्ररहमान क़ासमी की अपील. 

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्रहमान क़ासमी की अपील     देशभर में 14 मार्च को एक ओर जहां रंगों का पर्व होली…

    नगर पंचायत किरावली मे मनाया गया होली मिलन समाहरोह नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासद रहे मौजूद

    संवाददाता नीरज तिवारी की आगरा -कल आगरा की किरावली नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने सभी सभासद गणों व नगर कर्मियों  को…

    Leave a Reply