आज 29-08-2024 को मां भारती के लाल कोतवाली नानपारा के गुरगुट्टा निवासी शहीद दिलीप निषाद जी को भाजपा जिला अध्यक्ष ने अर्पित की श्रद्धांजलि : भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर शहीद हुए माँ भारती के लाल नानपारा गुरगुट्टा के निवासी श्री दिलीप निषाद जी की अंत्येष्टि में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय के साथ सभी जिला पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद , विधायक सरोज सोनकर , रामनिवास वर्मा सदस्य विधान परिषद डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने भी उपस्थित होकर शहीद दिलीप निषाद को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय जी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बहराइच के लाल दिलीप निषाद की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता वह सदा सदा के लिए अमर हो गए हमें गर्व है कि दिलीप निषाद जैसे वीर सपूत ने हमारे बहराइच जनपद में जन्म लिया। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यही मनोकामना करते हैं कि ईश्वर उनके परिवार को इतनी शक्ति प्रदान करें कि वह अपने शहीद पुत्र के शहादत पर गर्व महसूस करें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रणविजय सिंह जी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला मंत्री हेमा निगम , नगर अध्यक्ष अमित शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।मनोज त्रिपाठी बहराइच 8081466787 ।
Updated Video




Subscribe to my channel





