
आगरा शहर । महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी आगरा में आगामी 4नवंबर को बड़े स्तर पर श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का कार्यक्रम होगा। इसके लिए बुधबार को श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से कार्ड का विमोचन किया। कार्ड विमोचन कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ tn अग्रवाल, वीरेंद्र मेढतवाल ,गोविन्द गोयल. प्रधान फतेहपुर सिगरी, वीरेंद्र सिंघल,,और पंजवानी चाचा ने पहुंचकर कार्ड का विमोचन किया
इस मौके पर श्री श्याम आस्था परिवार के अध्यक्ष राहुल बंसल, संरक्षक वीरेंद्र मेढतवाल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, उपाध्यक्ष अजय बंसल, निकेश भाई, आयुष भाई, बिटटू बंसल, यश जयसवाल,प्रदीप जैन, राहुल शर्मा,विपिन मित्तल ने बताया कि श्री श्याम तीज महोत्सव में विशेष तौर पर पहुंच रहे भजन सम्राट शीतल पाण्डेय दिल्ली , मनोज शर्मा ग्वालियर, अंजलि द्विवेदी बरेली, मारुती भाई बरेली,और आगरा के 21से ज्यादा भजन प्रभाहक अपने मधुर भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगे। वहीं कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 3नवंबर को मेहंदी की रसम अदा की जाएगी।
इसमें सभी श्याम प्रेमी अपने हाथों पर श्याम नाम की मेहंदी लगवाएंगे। इस मोके पर tn news 24सुमित मित्तल किरावली को सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी पहुंचेगे और यह कार्यक्रम बहुत बड़े विशाल स्तर पर किया जाएगा।oplus_2





Updated Video