सेवा आगरा ने मोक्षदा एकादशी पर जरूरतमंदों को कंबल और भोजन किया वितरित

*सेवा आगरा ने सुल्तानगंज फ्लाईओवर के नीचे बढ़ती शीत लहर में जीवन रक्षा का अभियान किया शुरू*

*सेवा आगरा ने मोक्षदा एकादशी पर जरूरतमंदों को कंबल और भोजन किया वितरित*

आगरा। खुली छतों के दिए कब के बुझ गए होते। कोई तो है जो हवाओं के पर कुतरता है.. मशहूर शायर वसीम बरेलवी का यह शे’र बुधवार-दोपहर सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर के नीचे सार्थक और साकार होता हुआ दिखा जब प्रमुख सामाजिक संस्था ‘सेवा आगरा’ द्वारा मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल और भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
इस अवसर पर सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष, भाजपा पार्षद और प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि बढ़ती शीत लहर को देखते हुए सेवा आगरा द्वारा जीवन रक्षा का यह अभियान शुरू किया गया है। उम्मीद है कि इस नेक पहल से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठन भी शहर के कोने-कोने में अभियान चला कर निर्धन व जरूरतमंदों का सहारा बनेंगे।
संस्थापक श्रीमती सुमन गोयल ने कहा कि हम लोग तो घरों में रजाई ओढ़कर सो जाते हैं किंतु यह गरीब बेचारे सड़कों-गलियों, फुटपाथों और दुकानों के बाहर सर्दी में रात भर ठिठुरते रहते हैं। इनकी सुविधा के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी यह नेक पहल की गई है। आगे भी सेवा का यह सिलसिला चलता रहेगा।
मुरारी लाल गोयल पेंट वालों और श्रीमती सुमन गोयल के अलावा इस दौरान मुकेश अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल और जितेंद्र सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर रूनकता जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्ररहमान क़ासमी की अपील. 

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्रहमान क़ासमी की अपील     देशभर में 14 मार्च को एक ओर जहां रंगों का पर्व होली…

    Leave a Reply