आगरा डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ऑफ चर्च ने यूनाइटेड क्रिसमस जुलूस निकाला

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। आगरा डिस्ट्रिक्ट काउंसिल ऑफ चर्च ने 21 दिसंबर 2024 को कैथेड्रल ऑफ इमैकुलेट कॉन्सेप्शन से सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च आगरा तक यूनाइटेड क्रिसमस जुलूस का आयोजन किया।
प्रार्थना सभा की शुरुआत रेवरेंड फादर राजन दास की अगुवाई में शुरुआती प्रार्थना के साथ हुई। पूजा सेवा का संचालन रेवरेंड हेरोल्ड अभिताभ ने किया। रेवरेंड पंकज इंदरजीत सिंह ने आगरा शहर में शांति, प्रेम और सद्भाव फैलाने के लिए संदेश दिया।
डॉ. अमित नेल्सन सिंह ने निर्देश और दिशा-निर्देश दिए। जुलूस में ईसा मसीह के जीवन को दर्शाती लगभग 10 झांकियां दिखाई गईं।


जुलूस सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में फिर से इकट्ठा हुआ। यहां रेवरेंड अर्पण जैकब ने पूजा सेवा का संचालन किया। सबसे अधिक रेवरेंड बिजय कुमार नायक मॉडरेटर सीएनआई और आगरा के बिशप ने ज्ञान और प्रोत्साहन के शब्द साझा किए।
रेवेंड फादर जोसेफ डाबरे ने क्षमा, शांति और भाईचारे का संदेश दिया, जिसे ईसा मसीह ने अपने जीवन के माध्यम से दर्शाया। डॉ. अमित नेल्सन सिंह ने चर्च के प्रतिष्ठित नेताओं को प्रोत्साहित किया और स्मृति चिन्ह वितरित किए। आगरा जिला चर्च परिषद के सचिव डॉ. अमित नेल्सन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


समापन प्रार्थना और आशीर्वाद रेव्ह पंकज इंद्रजीत सिंह ने किया। डॉ. अविनाश चंद, फादर मून लाजरस, रेव्ह नितिन रॉबिन्सन, श्री प्रवीण मिश्रा, डॉ. अमित नेल्सन सिंह, फादर कुनाथ वर्गीस, रेव्ह हेरोल्ड अभिताभ, रेव्ह अनिल बी. लाल, श्री कमल लाल, पादरी सुभाष चंद, पादरी विशाल किंडर, डॉ. हनोक मैसी, पादरी हैरी सिंह, श्री हनोक लाल ने कार्यक्रम को और अधिक सफल और सार्थक बनाने के लिए प्रयास किए।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    बहराइच * मेडिकल कॉलेज का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण *मनोज त्रिपाठी.

    आज 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय टीम ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की प्रोफेसर डॉ. शालिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज बहराइच के…

    बहराइच * नानपारा कोतवाली क्षेत्र में युवती की गर्दन कटी लाश की गुत्थी का पुलिस ने किया खुलासा – हत्यारा गिरफ्तार *मनोज त्रिपाठी.

    गर्दन कटी युवती की लाश की गुत्थी का खुलासा 72 घंटे मे किया गया पर्दाफाश बहराइच पुलिस व एस0ओ0जी 0टीम बहराइच जनपद मे थाना नानपारा के अन्तर्गत श्रावस्ती जिले के…

    Leave a Reply