डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुर क्षा समिति की बैठक

 

हापुड़:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार,एसडीएम सदर अंकित कुमार वर्मा, रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), यात्री / मालकर अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता, एन०एच०ए०आई० गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा बैठक एजेण्डा के अनुसार बिन्दुवार कार्यवाही प्रारम्भ की गयी जिसमें उपस्थित अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा प्रस्तुत विचार पर विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी महोदया को अवगत कराया गया कि शहर में अवैध कट , स्कूली वाहनो के पंजीकृत तथा 10 से 15 वर्ष पुराने पेट्रोल/डीजल संचालित वाहनों को एनओसी हेतु नोटिस जारी करने एवं गन्ने ढलाई में प्रयुक्त वाहन संचालन तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए। 

  जिलाधिकारी ने आपातकालीन चिकित्सा सहायक हेतु एंबुलेंस की उपलब्धता तथा मार्ग पर रोड सेफ्टी एवं फ्लाईओवर की साफ–सफाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सड़क निर्माण के अधिकारियों से कहा जनपद में सड़क चौड़ीकरण के जो भी कार्य सुचारू है उनमें गति प्रदान करते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराए। उन्होंने एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटना रोकने के उपाय पर प्रभावी कार्यवाही की जाये, जिसके सम्बन्ध में एक कमेटी गठित कर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुधारीकरण की कार्यवाही हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार सुधारीकरण की कार्यवाही करते हुए आख्या प्रेषित की जाये तथा स्कूली वाहन नियमानुसार दिये गये मानक के अनुसार संचालित करने हेतु विशेष कार्यवाही की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये सभी स्कूली वाहन मानक के अनुरूप ही संचालित हों। सभी सम्बन्धित बिन्दुओं पर एवं समिति की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आख्या प्राप्त कर प्रस्तुत की जाये ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सम्मान हुनर का सम्मान सेवा का कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 51 महिलाओं का सम्मान

    सम्मान हुनर का सम्मान सेवा का कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के अवसर पर 51 महिलाओं का सम्मान महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत वूमेंस डे के अवसर पर आगरा…

    भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर 

    “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का हुआ पोस्टर आगरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “भाग्य की कलम आपके हाथ में है” का आयोजन 27…

    Leave a Reply