
आगरा। जनपद आगरा के कमला नगर में आज महिलाओं को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाने के लिए पारुल फिटनेस सेंटर का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपभोक्ता न्यायालय, मैनपुरी की जज नीतिका दास एवं सचिन बंसल क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम, आगरा मंडल आगरा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
सचिन बंसल ने कहा जैसा कि आप सब विदित हैं कि यूनिसेफ जिम में महिलाएं अपने को काफी असुरक्षित महसूस करती हैं उसके उक्त के दृष्टिकोण रखते हुए कुछ सालों से एक नई पहल पारुल फिटनेस सेंटर ने की और आज उसको एक नए आयाम को स्थापित करते हुए लेटेस्ट टेक्निक्स के साथ पुनः स्थापित कर शुरुआत की गई है।
विशिष्ठ अतिथि नीतिका दास ने कहा कि वर्तमान में पुरुष जिम संचालकों द्वारा महिलाओं के साथ जाने अनजाने में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिससे महिलाएं स्वयं को असहज महसूस करती हैं, जिससे वह मानसिक अवसाद अथवा सामाजिक लोक लज्जा में खुद का संतुलित न रखने के कारण कुछ दिनों बाद ही वह जिम छोड़ देती हैं, जबकि पारुल फिटनेस सेंटर केवल महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर द्वारा फिटनेस एवं मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य किया जाता है।
पारुल फिटनेस सेंटर की संचालिका पारुल अग्रवाल ने कहा कि आगरा को स्वस्थ बनाना है तो महिलाओं को खुद स्वस्थ रहना होगा, इसी में परिवार, समाज एवं राष्ट्र का भला होगा।
कार्यक्रम में मनोज जादौन (बुलेट शोरूम), राजेश पिप्पल, राजीव कुमार, कमल छाबड़िया, गौरव अग्रवाल आदि की उपस्थिति भी दर्शनीय रही।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 88688688461





Updated Video