पीलीभीत:– विदेश भेजने के नाम पर फर्जी आईलेट्स संचालकों की ठगी, युवाओं से ऐंठे लाखों रुपये ।
*पूरनपुर में आईलेट्स के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, पुलिस की जांच जारी*
जनपद के पूरनपुर में फर्जी आईलेट्स संचालकों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवाओं को झांसा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये हड़प लिए। जब पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ, तो बड़ी संख्या में वे कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं पूरनपुर कोतवाली पहुंचे और जनसुनवाई के लिए विशेष कैंप आयोजित किया। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों की शिकायतें दर्ज कराते हुए जांच का आश्वासन दिया।विदेश जाने के सपने संजोए कई युवाओं ने अपनी जमा-पूंजी, गहने और यहां तक कि जमीन बेचकर ठगों को पैसे दिए थे। जब काफी समय बीतने के बाद भी वीजा प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी, तो उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ। जैसे ही इस ठगी का खुलासा हुआ, बड़ी संख्या में पीड़ित कोतवाली पहुंचने लगे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और फर्जी आईलेट्स संचालकों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है। पूरनपुर क्षेत्र में ऐसे कई फर्जी आईलेट्स सेंटर संचालित होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।





Updated Video