
जावरा रतलाम मध्य प्रदेश समाचार भोपाल मध्य प्रदेश 24 फरवरी 2025 इन्वेस्ट मध्य प्रदेश मोहन यादव मुख्यमंत्री मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी भोपाल द्वारा भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट द्वारा गरीमा माय उपस्थित उद्घाटन होगा इसके तहत मुख्य आकर्षण पर्यटन प्राकृतिक गैस एवं रसायन कृषि खाद और डेरीय प्रसारण शहरी विकास फार्मा मेडिकल डिवाइस और हेल्थ केयर अन्य और आदि कई उद्योग में रोजगार होगा निवेशों का आज से पीएम करेंगे शुभारंभ 300से अधिक उद्योगपति जुडेगे भोपाल में यह पहले सीमिट है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रदेश में आकर शुभारंभ कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री और केंद्र सरकार के अधिकारी भी सीमिट में वक्त के रूप में शामिल हो रहे हैं निवेशकों की सुविधा और लाभ के लिए 18 नीतियां प्रवाहित की गई है प्रधानमंत्री इन नीतियों को जारी करेंगे आज प्रातः ही शुभ आरंभ करेंगे रिपोर्टर श्याम राठौर जावरा मध्य प्रदेश





Updated Video