*अयोध्या : विशाल शर्मा रंगबाज ने ठगे पैसे, वापस मांगने पर दलित युवक को पीटा दी जमकर जातिसूचक गालियां, लगातार मिल रही धमकियाँ*
*दलित उत्पीड़न निष्क्रिय दिख रहा प्रशासन, एसएसपी नैय्यर की पुलिस ने बिना कारण रंगबाज़ को छोड़ा*
*अगर कुछ किया नही था पकड़ा क्यों, जब पकड़ ही लिया तो बिना कारण छोड़ा क्यों?*
*पुलिस महानिरीक्षक ने क्षेत्राधिकारी को दिये जांच के आदेश, संदिग्ध है चौकी नवीन मंडी की कार्य प्रणाली*
जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गोपी पैलेस गेस्ट हाउस के सामने स्थित श्री अयोध्या धाम जन सेवा केंद्र फ़िर सुर्खियों मे दुकान का मालिक प्रकाश शर्मा जो कि दिव्यांग व्यक्ति है लेकिन लोगों से ठगी करने के बाद भाजपा नेताओ और अधिकारियों की धौंस देने मे माहिर है आरोपी की विकलांगता के कारण पुलिस उससे दूर ही रहती है रंगबाज पुलिसकर्मीयों और अधिवक्ताओं को भी झूठे आरोपों मे फँसाने की धमकी देता है ताजा मामला एक दलित विद्यार्थी से जुड़ा है पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि वह जन सेवा केंद्र पर पैसे निकालने गया था आरोपी ने अगूठा लगवा लिया बोला नकद नही है अभी रुको व्यवस्था करके देता हूँ लेकिन कई दिन और महीने बीत गए शातिर प्रकाश शर्मा और उनके गुर्गे विशाल शर्मा ने पीड़ित पैसे नही दिये, पीड़ित ने चौकी मे शिकायत की तो लिखकर दे दिया कि 2 महीने मे पैसे वापस कर दूंगा लेकिन फोन तक उठाना बंद कर दिया, पीडित कुछ दिन पूर्व विशाल शर्मा रंगबाज से मिला तो उसने कहा कि उनके परिवार मे शादी है मेरे पैसे वापस दे दो, जिस पर विशाल शर्मा रंगबाज ने कहा श्री अयोध्या धाम जन सेवा केन्द्र के मेरे ऑफिस मे आ जाओ, पीड़ित 28 फरवरी को जब जन सेवा केंद्र गया तो रंगबाज ने पैसे देने से इंकार कर और कहा पैसे भूल जाओ, आज तक कोई नही ले सका तुम भी नही ले पाओगे, पीड़ित ने कहा उसे पैसों की बहुत जरूरत है जिस पर भड़के विशाल शर्मा रंगबाज ने पीड़ित को माँ बहन की गंदी गंदी गालिया और अपमान जनक जाति सूचक शब्द कहे ,और थप्पड़ों ने पीटा, शर्ट फाड़ दी, पीड़ित ने मामले की सूचना स्थानीय चौकी पर दिया है लेकिन पुलिस द्वारा अभी भी गिरोह पर एफआईआर दर्ज नही की जा सकी है पीड़ित ने एसएसपी अयोध्या और पुलिस महानिरीक्षक को शुक्रवार को शिकायती पत्र दिया है लगभग 10 दिन पूर्व हुई घटना पर कोतवाली नगर की कार्य शैली संदिग्ध है जिस कारण क्षेत्राधिकारी को मामले मे जांच के आदेश दिये गए है





Updated Video