किरावली | होली के अवसर पर श्री श्याम आस्था परिवार किरावली आगरा द्वारा के एम पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड किरावली पर भव्य होली मिलन समारोह व भजन उत्सव का आयोजन किया गया है। यह रंगों का यह पावन संगम 15 मार्च को केएम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान श्याम भक्त भजन-कीर्तन के साथ बाबा श्याम के रंग में रंगेंगे और श्रद्धालु एक-दूसरे को गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश देंगे। इस पावन अवसर पर प्रसाद वितरण और संकीर्तन का आयोजन भी होगा। श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा समस्त श्याम प्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस मंगलमय अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें और इस आनंदोत्सव का हिस्सा बनें। खाटू नरेश के जयकारों के साथ होली के रंगों में सराबोर होंगे।





Updated Video