
कस्बा रूनकता में शांति पूर्वक संपन्न हुआ होली पर्व और रमजान माह का दूसरा जुमा, देश के अमन-चैन की हुई दुआ।
आगरा।कस्बा रूनकता में होली का पर्व और रमजान माह का दूसरे जुमे की नमाज़ शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। दोनों समुदायों ने अपने-अपने पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाए। इस दौरान क्षेत्र में अमन-चैन की फिजा कायम रही। रमजान के दूसरे जुमा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में पहुंचकर नमाज़ अदा की और मुल्क की सलामती, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की। वहीं, होली का त्योहार भी रंग-गुलाल और मिठाइयों के साथ खुशी-खुशी मनाया गया।पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी मोनज कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया, और वे स्वयं पूरे समय मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर हालात पर नजर बनाए रखी और लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की।कस्बे में दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए, जिससे स्थानीय लोगों में संतोष और प्रशासन के प्रति भरोसा देखने को मिला।
जनता के सहयोग और प्रशासन की सतर्कता से रूनकता में भाईचारे की खूबसूरत मिसाल पेश हुई। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रूनकता गुरविंदर सिंह,एस आई अरविंद कुमार,एस आई दीपक कुमार,एस आई निष्कर्ष सिंह,हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, रोहित पटेल, नरेंद्र सिंह , सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।





Updated Video