
आगरा:– खंदौली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रही पांच साल की मासूम को पास के ही दूसरे गांव का युवक अगवा कर ले गया। जंगल में मंदिर के पास ले जाकर झाड़ियों में उससे दरिंदगी की। मासूम के रोने की आवाज सुनकर मंदिर से साधु और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आरोपी की जमकर धुनाई कर उसे पुलिस को सौंपा गया है। उसको गांव में घुमाया गया। मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण पुलिस सतर्कता बरत रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में विशेष समुदाय के ऑटो चालक की पांच वर्षीय बच्ची शनिवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। मां घर के अंदर काम कर रही थी। वहां से निकल रहा युवक मासूम को अकेला देख उसे मुंह दबाकर उठाकर ले गया। इधर काफी देर तक गली में मासूम के न दिखने पर परिवार में हडकंप मच गया। परिजन और ग्रामीण मासूम को खोजने में जुट गए। इस बीच गांव के बाहर मंदिर के पास गड्ढे से मासूम के रोने की आवाज सुनकर साधु व ग्रामीण वहां पहुंचे। उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भागने लगा। ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई लगा दी। ग्रामीणों ने आरोपी को गांव में घुमाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा, गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक खंदौली राकेश कुमार चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मनमोहन सिंह बघेल (26) पुत्र हुकुम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।





Updated Video