
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत पहुंचे, रायसीना डायलॉग 2025 में होंगे मुख्य अतिथि
नई दिल्ली, 16 मार्च 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान वे भारत-न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उनका स्वागत किया और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री लक्सन ने इस यात्रा को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सहयोग बढ़ाने का एक अहम कदम बताया।
इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री लक्सन रायसीना डायलॉग 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे, जो एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक मंच है। यह डायलॉग भारतीय विदेश नीति, वैश्विक सुरक्षा और विकास के मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा का अवसर प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिस्टोफर लक्सन के बीच होने वाली बैठक में व्यापार, पर्यावरण, शिक्षा, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ, दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की जाएगी।
यह यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दोस्ती और साझेदारी को एक नई दिशा देने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।
रिपोर्ट प्रेम चौहान TN NEWS 24





Updated Video