*मिथिला नगरी में राजा जनक के रसोई रत्न परिवार ने मिल्क शेक पिलाकर किया शिव भक्तों का स्वागत- अभिनंदन*
*श्री बल्केश्वर महादेव मेला के शुभ अवसर पर परिक्रमार्थियों को कर रहे विगत 21 सालों से सेंकड़ों लीटर दूध का वितरण*
आगरा। श्रावण मास के पावन अवसर पर बल्केश्वर महादेव मेला में आने वाले भोलेनाथ के भक्त और परिक्रमार्थी जब मिथिला नगरी से रविवार रात और सोमवार सुबह गुजरे तो कमला नगर मेन मार्केट चौराहे के पास रसोई रत्न आउटलेट के सामने राजा जनक राजेश अग्रवाल के रसोई रत्न परिवार द्वारा मिल्क शेक पिलाकर भक्तों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया।
बम बम भोले के जयकारों के मध्य *राजा जनक राजेश अग्रवाल* ने बताया कि भोलेनाथ के आशीर्वाद से रसोई रत्न के इस आउटलेट के सामने विगत 21 वर्षों से भक्तों की यह सेवा निरंतर चल रही है जो रविवार रात को ही शुरू हो जाती है और सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे तक चलती है। इस दौरान हर वर्ष करीब 600 लीटर दूध का वितरण किया जाता है।
राजा जनक राजेश अग्रवाल ने बताया कि भोलेनाथ की ही कृपा से 25 वर्ष पूर्व रसोई रत्न का यह आउटलेट कमला नगर में खुला था, अत: मेले के दौरान भक्तों की सेवा से हमें बड़ा सुकून मिलता है।
*रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल* ने कहा कि हम बड़े सौभाग्यशाली हैं जो हमें प्रभु की कृपा से भक्तों की सेवा का यह पुण्यदायी अवसर मिलता है।
इस अवसर पर *अनुराज अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मिल्की अग्रवाल, अविक अग्रवाल, कृशिव अग्रवाल और सिया अग्रवाल* भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
Updated Video




Subscribe to my channel






