बहराइच * लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की मनाई गई 92 वीं बरसी * मनोज त्रिपाठी

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद थे, आजाद हैं ,आजाद ही रहेंगे

व्यवस्था परिवर्तन के लिए अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का अनुकरण करने को आगे आएं देश के युवा-पंडित सुजीत आजाद
राष्ट्रीय अध्यक्ष HRA(हिस्टोरिकल रिसर्च एसोसिएशन / ऐतिहासिक अनुसंधान संगठन )
शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे देश के युवा -पंडित राजकुमार बाजपेई,राष्ट्रीय अध्यक्ष,LYSP (लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी)
मजदूरों किसानों युवाओं और बेरोजगारों को सच्ची आजादी व शहीदों के उत्तराधिकारियों के उचित सम्मान दिलाने के लिए हुकूमत की शोषणकारी व तानाशाही नीतियों के खिलाफ देश भर में बिगूल फूंकेगी
लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी -पं विभम शुक्ल,प्रदेश अध्यक्ष, युवा शक्ति मोर्चा
अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत की 92 वीं बरसी पर चित्तौरा के बड़ा गांव (दरगाही चक) स्थित जय मां गावट मंदिर परिसर में सैकड़ों क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर रोली अक्षत से चंदन तिलक कर उनके भतीजे पंडित सुजीत आजाद की उपस्थिति में लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा
चितौरा (बहराइच),सोमवार27 फरवरी2023- अमर शहीद क्रांतिकारी पूज्य चंद्रशेखर आजाद जी की शहादत की 92वीं बरसी पर जनपद बहराइच के चितौरा ब्लाक अंतर्गत दरगाही चक गांव के बड़ा गांव मजरे के जय मां गांवट मंदिर प्रांगण में सैकड़ों क्षेत्र वासियों व ब्लाक प्रमुख चित्तौरा हरीराम आर्य की उपस्थिति में देवीपाटन मंडल अध्यक्ष लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी सुनील देव पटेल द्वारा आयोजित आज़ाद श्रद्धांजलि सभा के दौरान पधारे मुख्य अतिथि शहीद चंद्र शेखर आजाद जी के भतीजे पंडित सुजीत आजाद व लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेई, राष्ट्रीय सचिव विमल मिश्र करन, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति मोर्चा पंडित विभम शुक्ला समेत दो दर्जन पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से पूज्य शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के चित्र पर रोली अक्षत चंदन तिलक कर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए शहीद चंद्र शेखर आजाद अमर रहें, भारत माता की जय , वंदे मातरम
आदि नारों से गगन भेदी गुंजायमान कर एक स्वर में उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हुए अनुकरण करने की शपथ ली । इस दौरान जहां मुख्य अतिथि पं सुजीत आजाद ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए युवाओं से शहीद चंद्र शेखर आजाद के अनुकरण का आहवान किया वहीं लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजकुमार बाजपेई ने शहीदों के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने का संकल्प दिलाते हुए किसानों ,मजदूरों,युवाओं व बेरोजगारों को सच्ची आजादी दिलाने के लिए हुकूमत की तानाशाही व शोषण कारी नीतियों के खिलाफ बिगुल फूँकने का संकल्प दोहराया,जबकि प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति मोर्चा पंडित विभम शुक्ला ने मुफ्त चिकित्सा ,मुपत शिक्षा व किसानों मजदूरों के परिश्रम का उचित मूल्य दिलाने व देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीदों के उत्तराधिकारियों को उचित सम्मान दिलाने की पार्टी की 5 प्रतिज्ञाएं दोहराईं। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव विमल मिश्रा करन, देवीपाटन मंडल अध्यक्ष सुनील देव पटेल ,शिक्षाविद पंडित पुंडरीक पांडे पंडित सर्वेश त्रिपाठी, हरीराम आर्य (ब्लॉक प्रमुख चितौरा) ,सत्यम तिवारी सत्येंद्र पांडे ,धनेश अवस्थी,अभय दीक्षित, हरीश वर्मा,कुलदीप मिश्र, शशांक शुक्ल, ओमकार नाथ वर्मा,अंबिका प्रसाद, रामप्रताप, नकछेद, मनोहर, डॉक्टर यादव, कन्हैया लाल यादव, समोखन यादव, अवधेश यादव ,बौरे, रामजी, अशोक वर्मा, रामराज, राजेश, धीरज ,सुनील रामकुमार, रक्षाराम, राम अधार ,बद्री रामहेत, करन वर्मा आदि सैकड़ों क्षेत्रीय लोग व महिलाएं बच्चे उपस्थित रहेl मनोज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ 80 81 46 67 87 .

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होली के पावन पर्व पर संगीतमय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

    उत्कल ब्राह्मण परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रंग पर्व होली महोस्छव धूम धाम से मनाया गया गुरु वार को संध्या 7 बजे से रंगस्छोब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सनातन धर्म के सभी…

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर रूनकता जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्ररहमान क़ासमी की अपील. 

    रूनकता। 14 मार्च होली और जुमे को लेकर जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती शफीकुर्रहमान क़ासमी की अपील     देशभर में 14 मार्च को एक ओर जहां रंगों का पर्व होली…

    Leave a Reply