
नानपारा रुपईडीहा हाईवे के हाडा बसहरी गांव के पास रुपईडीहा की ओर तेज रफ्तार में टूरिस्ट बस जा रही थी आगे सिद्दीक मडैया निवासिनी फातमा अपने पति अयूब के साथ बाइक से भारत नेपाल सीमा स्थित जैसपुर गांव जा रहे थे टूरिस्ट बस का तेज रफ्तार होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया बाइक चला रहा अयूब ठोकर की वजह से गिर गया और घायल हो गया और उसकी पत्नी फातमा उछलकर सड़क पर जा गिरी बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई , हादसा होते ही बस चालक फरार हो गया इसकी जानकारी प्राप्त होते ही आनन – फानन में राजा बाजार चौकी प्रभारी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा हेमंत गौड़ द्वारा बस को पुलिस कब्जे में लेते हुए मृतका फातमा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , ,इस दर्दनाक हादसे को सुनते ही परिजनों में मातम छाया हुआ है । मनोज त्रिपाठी 8081466787 ,





Updated Video