
अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस का एक जवान भी घायल_
_प्रयागराज-उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व बहुबली सांसद अतीक और उसके अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह हत्या कुछ युवकों ने गोली मार की है घूमनगंज इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है इस हमले में यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है_
_बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी इस दौरान हमलावर तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है सुरक्षा के घेरे में तीन युवकों ने मीडिया के कैमरों और पुलिस सुरक्षा के बीच घुस कर पहले अतीक के कनपटी पर गोली मारी है_
_वहीं अतीक के गिरते ही हमलावरों ने अशरफ पर भी गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की सेकेंण्डों में हमलावारों ने कई राउण्ड फायरिंग की है हालांकि अतीक और अशरफ के गिरते ही पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है_
आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत





Updated Video