
14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मलखान सिंह जिला अस्पताल अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर जी के पार्टी के कार्यों से बाहर होने के चलते उनके निर्देश पर समाजवादियों कार्यकर्ताओं ने सीएमएस की उपस्थिति में रोगियों को फल वितरण किये एवम मरीजों के तीमारदारों की समस्याओं को सुनकर सीएमएस मैडम से शीघ्र निस्तारण की मांग की. सीएमएस ने मरीजों एवम तीमारदारों की समस्याओ को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया.
फल वितरण करने के बाद सपा नेताओं ने अस्पताल के बाहर आमजनों रक्तदान का महत्व बताते हुये कहा कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी नहीं होती बल्कि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवनदान मिलता है।
इस अवसर पर सपा नेता जस्सू शेरवानी, सलीस अहमद खां शान मियां, डॉ.बादशाह खान, वरिष्ठ नेता शाकिर अंसारी , अभिषेक धनगर,यासीन अल्वी,प्रभात सविता,जय सिंह प्रजापति,जैकी ठाकुर,आई पी कश्यप,मुमताज उल इस्लाम शेरवानी,सलीम राजा, प्रमोद पुंडीर, ज़ाकिर अंसारी, शादाब शेरवानी आदि आदि नेताओं के साथ-साथ अन्य दर्जनों समाजवादी साथी भी मौजूद रहे|
लक्ष्मी धनगर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीगढ|





Updated Video