गांव कुशालपुर (आहरन) मैं आयोजित की गई किसान पंचायत

एत्मादपुर तहसील के गांव कुशालपुर (आहरन) मैं आयोजित की गई किसान पंचायत… किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत आयोजित किसान पंचायत आयोजित की गई तथा आगे होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की गई आपको बता दें कि मितावली से लेकर जलेसर तक 132 KV डबल सर्किट 3 फेस के खम्बे रेलवे के लिए लगाए जा रहे हैं लगाए जा रहे खंबे किसानों के खेतों में लगाए जा रहे हैं किसानों के खेतों में लगाये जा रहे, रेलवे व बिजली विभाग द्वारा 132KV खंबो का मुआवजा सर्किल रेट व सुप्रीम कोर्ट के अनुसार ना देकर अपनी मनवानी के अनुसार दे रहे है किसानों की यह मांग है कि जिस किसान के खेत में बिजली का खंबा लगाया जाता है उस पूरे खेत के बीचो-बीच से बिजली के तार लगाए जाते हैं जिससे कि किसान के खेत की सर्किल रेट कम होती है किसान चाहते हैं कि बिजली विभाग द्वारा किसानों के खेतों के ऊपर से जो बिजली के तार निकालें जाते हैं उसके चलते किसान के खेत की सर्किल रेट कम होती है कम हो रही सर्किल रेट तथा खेतों के ऊपर से निकल जा रहे बिजली विभाग द्वारा तारों का मुआवजा किसानों को प्रदान किया जाए, किसान जब इन चीजों का विरोध करते हैं तो बिजली विभाग प्रशासन से सांठगांठ करके किसानों को परेशान करवाने तथा धमकाने का कार्य करवाता है किसान चाहते हैं कि जब तक रेलवे व विद्युत विभाग तथा किसानों के बीच में मुआवजे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तब तक विद्युत विभाग कोई भी किसानों के खेतों में बिजली के खंभे व तार नहीं लगाएगा और ना ही प्रशासन इसमें किसानों पर दबाव डालेगा इन्हीं बिंदुओं को लेकर किसान पंचायत आयोजित की गई, जिसमें तय हुआ कि बहुत जल्द मंडलाआयुक्त महोदय को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा तथा ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को समय दिया जाएगा कि इतने दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जाए ऐसा न होने की स्थिति में किसानों द्वारा तय किया गया है की अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी | सिस्टम सुधार संगठन द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि रेलवे व विद्युत विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से क्षेत्र के किसानों को परेशान किया गया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी | किसान पंचायत में मुख्य रूप से सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष भानु ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष पवन ठाकुर, जिला संरक्षक निरपति सिंह, जिला उपाध्यक्ष टिंकू पुंडीर, तहसील अध्यक्ष योगेश ठाकुर, किसान नेता पवन धाकरे, राम मोहन शर्मा, पूरन सिंह, जोगेंद्र सिंह, संतोष कुमार, महावीर सिंह, श्याम सिंह, गणेश सिंह, हरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, रामचरण, महावीर सिंह, अशोक कुमार, विनोद कुमार, लाखन दीक्षित, एदल सिंह, श्यामवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश उपाध्याय, राजपाल सिंह यादव, जगदीश यादव, रामनाथ सिंह सुनहरी लाल शिवप्रसाद सिंह, तारा सिंह, राजेश सिंह, अखिलेश पचौरी, शंकर लाल, कप्तान सिंह, बलवीर सिंह, छोटेलाल सिंह आदि समस्त सम्मानित किसान बंधु उपस्थित रहे  ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    नगर पंचायत किरावली मे मनाया गया होली मिलन समाहरोह नगर पंचायत अध्यक्षा व सभासद रहे मौजूद

    संवाददाता नीरज तिवारी की आगरा -कल आगरा की किरावली नगर पंचायत कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम संम्पन हुआ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने सभी सभासद गणों व नगर कर्मियों  को…

    रूनकता।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च..

    शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, होली व रमज़ान को लेकर निकाला पैदल मार्च रूनकता।आगामी पावन पर्व होली तथा रमजान माह के द्वितीय जुमा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण…

    Leave a Reply