बहराइच *जिला में 0-5 वर्ष तक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की शत – प्रतिशत टीकाकरण पर जिलाधिकारी की अपील *मनोज त्रिपाठी.

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी नागरिकों से अपील की है कि 11 से 16 सितम्बर तथा 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय चरण में छूटे हुए 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों (टीबी, पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोंटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा एवं रूबेला आदि) से सुरक्षा कवच प्रदान करें।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि जनपद में 07 से 12 अगस्त, 2023 तक संचालित हुए प्रथम टीकाकरण अभियान की भांति 11 से 16 सितम्बर 2023 तथा 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले द्वितीय एवं तृतीय चरण में भी रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन जिला अस्पताल सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण हेतु निर्धारित सत्र स्थल पर यह सभी टीके निःशुल्क लगाये जायेंगें।
डीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण सत्र स्थल पर ले जाकर उनका टीकाकरण अवश्य करवायें। यह टीके पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण हेतु आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व एएनएम द्वारा आपको नियत टीकाकरण सत्र स्थल की सूचना भी उपलब्ध करायी जायेगी। डीएम ने यह भी बताया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर सभी गर्भवती महिलाओं की जांच निःशुल्क की जाती है। इसके लिए आप अपने नजदीकी आशा या आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सम्पर्क कर सकते हैं।मनोज त्रिपाठी 8081466787 बहराइच ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    राधाबल्लभ पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिखरे ‘होली के रंग, कविता के संग’

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। राधाबल्लभ पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति द्वारा रविवार को अमर विहार, दयालबाग स्थित राधाबल्लभ पब्लिक स्कूल में कविता के संग, होली के रंग खूब बिखरे। समारोह-अध्यक्ष सेवानिवृत्त…

    जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने दी मान्यवर काशीराम जी को श्रद्धांजलि

    अर्जुन रौतेला संवादाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अजय राय के निर्देश पर प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण…

    Leave a Reply