
संवादाता, अर्जुन रौतेला, आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव्ं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उत्तम पटेल के संस्तुति पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने अपनी 51 सदस्य की कार्यकारिणी घोषणा की।
जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता तेजवीर सिंह बघेल को जिला उपाध्यक्ष तो वहीं पवन प्रजापति को जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी ने किया। जिला अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि कार्यकारणी में सभी वर्गो के लोगों को जोड़ा गया है, और दिशा निर्देश दिए कि पार्टी को बूथ स्तर मजबूत करना है। स्वर्गीय माननीय नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है।
मथुरा से सैफई के लिऐ चलकर आई साईकिल यात्रा का समाजवादी पार्टी कार्यालय आगरा पर जोरदार स्वागत किया गया, जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर फतेहबाद के लिऐ रवाना किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के रामगोपाल बघेल (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी) पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव, सुलेखा श्रीवास्तव, कुसुम लता यादव, अनूप यादव, नितिन कोहली (प्रदेश सचिव), देवेंद्र यादव, मधुकर अरोरा, उदल सिंह, राजीव पोद्दार, धारा सिंह यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।





Updated Video