
संवादाता अर्जुन रौतेला, आगरा। महाराष्ट्र के पुणे में संपन्न हुई द्वितीय आइस स्टॉक समर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश से जूनियर और सीनियर वर्ग में पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए दोनों वर्गों में टीम गेम में कांस्य पदक प्राप्त किया । राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सभी राज्यों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश से जूनियर वर्ग में यशवर्धन, शिवांश, द्क्ष व रुद्राक्ष एवं यूथ वर्ग में लखनऊ के अरीज हसन, सीनियर वर्ग में वसीम खान, श्याम सुन्दर, देवेन्द्र शर्मा व देवेन्द्र चौधरी ने हिस्सा लेते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश आइस स्टॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सैयद रफद रिजवी ने बताया कि खिलाड़ी विंटर नेशनल में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन सचिव एवं राज्य कोच डॉ. किरन कश्यप ने जानकारी दी कि समय समय पर एसोसिएशन आइस स्टॉक प्रतियोगिता हेतु ट्रेनिंग शिविर का आयोजन करती है, जिससे खिलाड़ी इस खेल में और अधिक महारत हासिल कर सकें।
आगामी चतुर्थ विंटर खेलो इंडिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु जल्द ही शिविर का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश आइस स्टॉक एसोसिएशन के सभी सदस्य व अभिभावकों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं व आगामी प्रतियोगिता के लिए अच्छे प्रदर्शन की कामना की ।





Updated Video